तमाम तिलचट्टे, छछूंदर, छिपकली और चूहे बदहवास क्यों भाग रहे हैं इधर-उधर?
तमाम तिलचट्टे, छछूंदर, छिपकली और चूहे बदहवास क्यों भाग रहे हैं इधर-उधर? By Kavita Krishnapallavi कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी का मालिक अदार पूनावाला लंदन भाग गया । वह कह रहा है कि भारत में उसकी जान को ख़तरा था । अब वह यूरोप में ही वैक्सीन बनाने की बात कर रहा है । पूनावाला को सरकार ने वैक्सीन बनाने के लिए सारे सरकारी नियमों में ढील देकर 3000 करोड़ रुपए का अनुदान दिया था और कहा था कि यह वैक्सीन जनता को मुफ़्त दी जाएगी । अब पूनावाला इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों को 400 रुपए और निजी अस्पतालों को 600 रुपए में बेच रहा था । अब वह भाग गया और सरकारी खजाने के तीस अरब रुपए पचा गया । दरअसल यह वैक्सीन घोटाला और कोरोना-प्रबंधन घोटाला (पी एम केयर फंड, वेंटिलेटर और जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन आदि के इंतजाम और कालाबाजारी सहित) भी रफाएल जैसा ही एक एक भयंकर घोटाला है, एक नरसंहारी घोटाला है । इंतज़ार कीजिए, कहीं एक दिन सरकार से 1500 करोड़ का अनुदान देने वाला, कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का मालिक भी रफूचक्कर न हो जाए ! अबतक मोदी शासनकाल में सरकारी बैंकों के खरबों-खरब रुप...